बिस्मिल्लाहिर रहमानिरहिम
--------------
✦ अबू ज़र रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया क़यामत के दिन एक आदमी को लाया जाएगा और कहा जाएगा उसके छोटे छोटे गुनाह उसके सामने पेश करो वो गुनाह उसके सामने लाये जाएंगे जबकि बड़े गुनाह उससे छुपा लिए जाएंगे, उस से कहा जाएगा तूने फलाह फलाह दिन ये काम किया था वो इक़रार करेगा ,इंकार नहीं करेगा और बड़े गुनाह से डर रहा होगा, कहा जायेगा उससे हर बुराई के बदले एक नेकी दे दो, वो ये सुनकर कहेगा मेरे ऐसे भी गुनाह है जिन्हें मैं यहाँ नहीं देख रहा अबू ज़र रदी अल्लाहु अन्हु ने कहा मैंने रसूल अल्लाह ﷺ को देखा आप ﷺ ये हदीस बयान करके इतना मुस्कुराये के आप ﷺ के दन्दान मुबारक (दांत) नज़र आने लगे
अल सिलसिला सहीहा , 3679
--------------
from Quran Aur Hadees https://ift.tt/2BJ6A8c
No comments:
Post a Comment