Tuesday, 2 April 2019

टीन किसम के लॉग अनीसे जिन्का ज़मीन में अल्लाह सुब्हानहु है (यानि उकी हिफ़ाज़त अल्लाह के ज़िम्मे है)



✦ रसूल-अल्लाह सललल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया तीन क़िस्म के लोग ऐसे है जिनका ज़ामीन अल्लाह सुबहानहु है (यानी उनकी हिफ़ाज़त अल्लाह के ज़िम्मे है) एक वो जो अल्लाह सुबहानहु के रास्ते में जिहाद के लिए निकले अल्लाह सुबहानहु उसका ज़ामीन है या उसे मौत दे कर जन्नत मैं दाखिल करेगा या अजर दे और गनीमत के साथ वापस लौटाएगा, दूसरा वो शख्स जो मस्जिद की तरफ चला अल्लाह सुबहानहु उसका ज़ामीन है या उसे वफात दे कर जन्नत मैं दाखिल करेगा या अजर और गनीमत के साथ वापस लौटाएगा तीसरा वो शख्स जो अपने घर मैं सलाम कर के दाखिल हुआ अल्लाह सुबहानहु उसका भी ज़ामीन है
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 2, 722-सही


from Quran Hadees https://ift.tt/2uHs9S9

No comments:

Post a Comment